top of page
Search

मोदी का राहुल पर निशाना, 'घोटाला करने वाले नोट बदलने के लिए लाइन में खड़े'

  • By: एबीपी न्यूज़ | Last Updated: Sunday
  • Nov 13, 2016
  • 2 min read

बेलगाम: 500 और 1000 रुपये के नोट बंदी के बाद जनता में भारी रोष है और अब पीएम नरेंद्र मोदी अपने इस फैसले के बचाव में पूरे जी जान से लगे हुए हैं. रविवार को ही पहले गोवा और फिर कर्नाटक के बेलगाम में अपने फैसले का न सिर्फ बचाव किया, बल्कि इसी बहाने कांग्रेस पर जोरदार निशाना भी साधा.

जानिए, नोटबंदी के बचाव में गोवा में मोदी कैसे हुए भावुक

नोटबंदी पर पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि ये फैसला देश की भलाई के लिए किया गया है और सरकार ईमानदार लोगों को परेशानी में नहीं डालती. मोदी ने कहा, “इस फैसले से लोगों को पेन है, लेकिन देश को गेन ज्यादा होगा.”

मोदी ने चेतवानी भरे लेहजे में कहा कि बेईमान लोग सुन लें, 30 दिसंबर के बाद भी उनकी सरकार कड़े फैसले लेने के मामले में अपना कदम पीछे नहीं खीचेंगी. मोदी ने कहा, “8 नवंबर की रात को हिंदुस्तान का ग़रीब चैन से सो रहा था और अमीर नींद की गोलियां खरीदने बाज़ार गया और कोई देने वाला नहीं था.”

अपने फैसले के बचाव में मोदी ने कहा, “मैंने देश के साथ कुछ छिपाया नहीं, पहले ही दिन कहा था कि इस काम के लिए 50 दिन चाहिए, देश को विश्वास में लेकर काम किया.”

परेशान लोगों का भरोसा कायम रखने के लिए पीएम मोदी ने कहा, लूटने वालों को आपने देख लिया, 70 साल लूटा है. मुझे 70 महीने दीजिए.

कांग्रेस पर हमला

कांग्रेसी को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि 500, 1000 रुपये के नोट क्यों बंद कर दी? आपने जब चवन्नी बंद की थी मैं पूछा था? ठीक है, आपकी ताकत उतनी थी. बंद करने पर तो आप भी सहमत थे, लेकिन बड़े नोट बंद करने की आपकी हिम्मत नहीं थी.”

मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग बड़े घोटाले में शामिल हैं, अब 4000 रुपये के नोट निकालने के लिए लाइन में खड़े हैं.

फैसले का असर

दरअसल, 8 नवंबर की रात प्रधानमंत्री ने अचानक एलान किया है कि आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट मान्य नहीं रहे. सरकार के इस फैसले के बाद आम लोग खासे परेशान हैं. बैंक और एटीएम पर लंबी लंबी कतारें हैं और लोगों को जरूरत के हिबास से पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. इससे उन्हें रोज़मर्रा के साथ-साथ इलाज जैसी इमरसेंजी के हालात में भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


 
 
 

Comments


Who's Behind The Blog
Recommanded Reading
Search By Tags
Follow "Garidhura Bazar"
  • Facebook Basic Black
  • Twitter Basic Black
  • Black Google+ Icon
Who's Behind The Blog
Recommended Reading
Search By Tags
           Follow Us
bottom of page