पाकिस्तान ने कहा- LoC पर हमारे 7 सैनिक मारे गए; BSF ने कहा-46 दिन में 289 बार पड़ोसी ने किया सीजफायर
- dainikbhaskar.com | Nov 14, 2016
- Nov 14, 2016
- 2 min read
स्लामाबाद/नई दिल्ली/श्रीनगर. पाकिस्तान ने दावा किया है कि रविवार देर रात भारत की तरफ से भिम्बर सेक्टर में फायरिंग की गई, जिसमें हमारे 7 सैनिक मारे गए। पाक फॉरेन मिनिस्ट्री ने इस पर इंडियन हाई कमिश्नर गौतम बम्बावाले को तलब किया है। इस बीच, पाक ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में 3 जगहों पर सीजफायर तोड़ा। बीएसएफ ने कहा- 'पीओके में 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाक अब तक (46 दिनों में) 289 बार सीजफायर वॉयलेशन कर चुका है।' पाक ने दी परमाणु हमले की धमकी...
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाक की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने सोमवार को बयान जारी कर कहा- 'पाक के कब्जे वाले कश्मीर में भारत ने सीजफायर वॉयलेशन किया।'
- "भारत की तरफ से एलओसी पर फायरिंग की गई, मोर्टार शेल भी बरसाए गए। जिसमें पाकिस्तान के 7 सैनिक मारे गए।"
- पाक आर्मी के स्पोक्सपर्सन ने बताया- "आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ रावलपिंडी के पास झेलम में इन सैनिकों के फ्यूनरल में शामिल हुए।"
- विदेशी मामलों में पाक पीएम नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने इसे भारत की रणनीतिक गलती करार देते हुए परमाणु हमले की धमकी दी है।
- बता दें कि 18 सितंबर को उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद ही भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर तनाव है।
*** बॉर्डर पर 185 बार और LoC पर 104 बार तोड़ा सीजफायर
- बीएसएफ के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अब तक 286 सीजफायर तोड़ा है।
- "इससे जम्मू-कश्मीर में 26 लोगों की मौत हुई है, इनमें 14 सिक्युरिटी पर्सनल्स हैं। इसके अलावा 83 लोग जख्मी भी हुए हैं।"
- "पाक रेंजर्स ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर 185 बार सीजफायर का वॉयलेशन किया है। इस दौरान उन्होंने कठुआ, सांबा और जम्मू डिस्ट्रिक्ट में बॉर्डर पोस्ट्स को निशाना बनाया।"
- " जबकि LoC पर पाकिस्तानी की तरफ से 104 बार सीजफायर तोड़ा गया है।"
*** नौगाम में एक आतंकी मारा गया
- इंडियन आर्मी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। इस दौरान एक आतंकी मारा गया।
- पाक की तरफ से सोमवार को अखनूर के पल्लनवाला सेक्टर के साथ ही सुंदरबानी और नौशेरा सेक्टर में सीजफायर वॉयलेशन किया गया। भारत की तरफ से भी इसका तगड़ा जवाब दिया गया।
- इससे पहले, बीते शनिवार को पाकिस्तान ने भारत में नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा डिस्ट्रिक्ट में फायरिंग की थी। जिसमें हरशिद बदारया नाम का आर्मी एक जवान शहीद हो गया था।
*** पाक ने फायरिंग की आड़ में बनाए 5 लॉन्चिंग पैड
- पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर फायरिंग की आड़ में आतंकियों के लिए 5 लॉन्चिंग पैड (कैंप) बनाए हैं।
- इसमें 3 एलओसी के और दो आईबी के पास बनाए गए हैं। ये कैम्प पाकिस्तानी सेना और रेंजरों की मदद से बनाए गए हैं।
- कुछ कैंपों पर आतंकियों की हलचल देखी गई है, बाकी कैंप अभी खाली हैं।
- इस बात की जानकारी डिफेंस और होम मिनिस्ट्री को दे दी गई है।
- पिछले दिनों बॉर्डर पर हुई घुसपैठ की कोशिशों में इन्हीं कैम्पों को एक्टिव किया गया था। पाक का इरादा फायरिंग की आड़ में इन कैम्पों से आतंकियों को सीमा पार कराना है।
Commentaires