top of page
Search

बैंकों में हेलिकॉप्टर पहुंचा रहा कैश, जरूरी सेवाओं में 24 नवंबर तक चलेंगे पुराने नोट, 30 दिसंबर तक A

  • dainikbhaskar.com | Nov 14, 2016, 21:00 PM IST
  • Nov 14, 2016
  • 4 min read

नई दिल्ली. इकोनॉमिक अफेयर्स एडवाइजर शक्तिकांत दास ने सोमवार को बताया कि 24 नवंबर तक पेट्रोल पंप, सरकारी हॉस्पिटल समेत प्राइवेट मेडिकल स्टोर्स और बिजली कंपनी के ऑफिस में 500-1000 के पुराने नोट दिए जा सकेंगे। बैंक से एक हफ्ते में 24 हजार निकाल सकेंगे। बैंकों में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अलग से लाइन लगेगी। आज या कल से एटीएम से 2000 के नोट भी निकलने लगेंगे।' इस बीच आरबीआई ने बैंकों में नोट पहुंचाने के लिए हेलिकॉप्टर को लगाया है। सोमवा शाम RBI ने बैंकों से कहा- 30 दिसंबर तक ATMs से होने वाले ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज ना लें। नोट लेकर बोकारो पहुंचा एयरफोर्स का प्लेन...

- एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सरकार ने नोट की सप्लाई में तेजी लाने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है।

- "सोमवार को आरबीआई ने झारखंड के बोकारो में प्लेन के जरिए सप्लाई की।"

- सरकार ने 21 नवंबर तक सभी एयरपोर्ट्स पर पार्किंग फ्री कर दी है। इसकी वजह छोटे नोटों की दिक्कत बताई जा रही है।

वहीं, 18 नवंबर तक देश के सभी नेशनल हाईवे को टोल फ्री कर दिया है। इसके अलावा, 21 नवंबर तक एयरपोर्ट पर पार्किंग भी फ्री कर दी गई है।

** नेशनल हाईवे 18 नवंबर तक टोल फ्री

- सरकार ने देश के सभी नेशनल हाईवे को 18 नवंबर तक टोल फ्री कर दिया है।

- इससे सुबह, इकोनॉमिक अफेयर्स एडवाइजर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। बैंकों में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अलग से लाइन होगी।"

- 'प्राइवेट बिजली कंपनी के ऑफिस और निजी मेडिकल स्टोर पर भी पुराने नोट लिए जाएंगे।'

- 'आज या कल से एटीएम से 2000 के नोट निकलने लगेंगे।' - '2 लाख इम्प्लॉइज काम पर लगे हुए हैं।' - 'सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि लोगों तक पैसा पहुंचे।' - 'एटीएम से 2500 रुपए निकाल सकेंगे। बैंक से 4500 रु बदले जा सकेंगे।' - 'जरूरी सेवाओं पेट्रोल पंप, सरकारी हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर पर 24 नवंबर तक 500-1000 के पुराने नोट लिए जाएंगे।' - 'बैंक से हफ्ते में 24 हजार रु. निकाल सकेंगे। दिन में 10 हजार रु. निकालने की सीमा खत्म की गई।' - 'ग्रामीण इलाकों में कैश तेजी से और ज्यादा पहुंचने पर जोर दिया जा रहा है। एटीएम नेटवर्क पर काम चालू है। मंगलवार तक 2000 के नए नोट निकलने लगेंगे। कई जगहों पर एटीएम से 2000 के नोट निकलने लगे हैं।' - 'कल देश में कुल 18 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए।'

** मीटिंग में जेटली-राजनाथ समेत कई मंत्री हुए शामिल

- मोदी ने रविवार की आधी रात को अपने सीनियर मिनिस्टर्स और टॉप अफसरों के साथ मीटिंग की थी। यह मीटिंग 10 बजे शुरू हुई जो आधी रात तक चली।

- मीटिंग में फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली, होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह, I&B मिनिस्टर वेंकैया नायडू, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल समेत टॉप ऑफिशियल्स भी शामिल हुए। - मीटिंग में नोटबंदी और उससे बाद देशभर में लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर चर्चा हुई। - रविवार शाम को फाइनेंस मिनिस्ट्री ने ऑर्डर दिया कि एटीएम से एक बार में विद्ड्रॉवल करने की लिमिट 2000 से बढ़ाकर 2500 की जाए। वहीं, कैश एक्सचेंज की लिमिट को 4000 से बढ़ाकर 4500 करने के ऑर्डर दिए गए हैं। - बैंक काउंटर्स से वीकली विद्ड्रॉवल की लिमिट को 20 हजार से बढ़ाकर 24 हजार कर दिया गया है। वहीं, रोज 10 हजार विद्ड्रॉवल लिमिट को भी बढ़ाया गया है।

** 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन से परेशानी

- बता दें कि सरकार ने 8 नवंबर को घोषणा की थी कि आधी रात से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बैन हो जाएंगे। सरकार ने ब्लैकमनी पर कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया है। नोट बैन के बाद से देश भर में लोगों को कैश की परेशानी शुरू हो गई।

- सरकार ने एटीएम से रोज विद्ड्रॉवल की लिमिट भी कम कर 2000 कर दी थी और पुराने नोट के बदले एक्सचेंज की लिमिट भी 4000 रुपए ही रखी थी। लेकिन लोगों को परेशानी होने के चलते अब नियमों में बदलाव किया गया है।

- इस बीच, राहत की एक और खबर यह है कि रविवार शाम से बैंकों की ब्रांचेज से 500 रुपए के नए नोट दिए जाने लगे हैं।

- सरकारी बयान के अनुसार, 500 के नए नोटों से बैंकों पर दबाव कम होगा। सूत्रों का कहना है कि 15 नवंबर से एटीएम में भी 500 रुपए के नए नोट मिलने लगेंगे।

** 24 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे 500-1000 के नोट

- इस बीच इकोनॉमिक अफेयर्स एडवाइजर शक्तिकांत दास ने कहा है कि अब 24 नवंबर तक जरूरी सेवाओं (पेट्रोल, दवा, हॉस्पिटल आदि) के लिए 500-1000 रुपए के नोट स्वीकार किए जाएंगे। पहले ये लिमिट 14 नवंबर की आधी रात तक तय हुई थी।

गोवा में क्या बोले थे मोदी? - रविवार को गोवा में एक प्रोग्राम के दौरान कहा, ''सरकार बनाते ही मैंने काले धन पर कदम उठाया था। मेरी कैबिनेट के पहले दिन ही मैंने एसआईटी गठित की। मैंने देश को कभी अंधेरे में नहीं रखा। गलतफहमी में नहीं रखा। खुलकर ईमानदारी से बात कही। सबको पता था कि इस फैसले से लोगों को तकलीफ होगी। 50 दिन में देश की पूरी सफाई नहीं हुई तो सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।'' - पीएम ने कहा, "ईमानदारी के इस काम में अपनी ताकत दिखाएं। भाइयो, मैं जानता हूं कि मैंने कैसी-कैसी ताकतों से लड़ाई मोल ली है।" - "मैं जानता हूं कैसे-कैसे लोग खिलाफ होंगे, मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे, मुझे बर्बाद कर देंगे। भाइयों, 50 दिन मेरी मदद करें।" (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) - "लोग कैसी-कैसी बातें मेरे बारे में कह रहे हैं, नोटबंदी पर क्या कुछ नहीं कह रहे। लेकिन मुझे जिंदा भी जला दो, मोदी डरने वाला नहीं।" - ''मैंने घर, परिवार, सब कुछ देश के लिए छोड़ा है। मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ। (यहां मोदी थोड़ा भावुक हो गए) - मोदी ने कहा, ''आपको पता था क्या, सबको मालूम था कि ये सरकार बनने के तुरंत बाद हमने एक सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जज के नेतृत्व में SIT बनाई।'' - "सबको पता था कि ये कोई न कोई बड़ा फैसला जरूर लेगा।"


 
 
 

Comments


Who's Behind The Blog
Recommanded Reading
Search By Tags
Follow "Garidhura Bazar"
  • Facebook Basic Black
  • Twitter Basic Black
  • Black Google+ Icon
Who's Behind The Blog
Recommended Reading
Search By Tags
           Follow Us
bottom of page